मुजफ्फरनगर । गन्ना समिति के निष्पक्ष निर्वाचन हेतु अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने किया बुढ़ाना का भ्रमण कर कड़े निर्देश दिए।
गन्ना समिति का निर्वाचन निष्पक्ष संपन्न कराने हेतु अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री नरेंद्र बहादुर सिंह ने आज बुढ़ाना आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर हालत में गन्ना समिति का निर्वाचन निष्पक्ष और शांति मय ढंग से संपूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया जाए एवं किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को बर्दाश्त ना किया जाए मुजफ्फरनगर जनपद के लोकप्रिय अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री नरेंद्र बहादुर सिंह के भ्रमण से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और निर्वाचन का कार्य सुचारू रूप से शुरू किया गया इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री नरेंद्र बहादुर सिंह ने संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश भी जारी किए और कहा हर हालत में निर्वाचन का कार्य शांति के साथ किया जाए गन्ना समिति निर्वाचन मतदान केंद्र डीएवी कॉलेज बुढ़ाना में भ्रमण कर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री नरेंद्र बहादुर सिंह ने सारी व्यवस्थाओं का बारीकी के साथ जायजा लेकर दिशा निर्देश जारी किए।
