मुजफ्फरनगर। रामपुरी एकता शक्ति धर्म प्रचार समिति के तत्वाधान में रामपुरी मुजफ्फरनगर में हो रहे श्री रामलीला मंचन में 1 अक्टूबर 2024 की रात्रि द्वितीय दिवस के मंचन में रावण तप रावण वेदवती संवाद का बहुत ही सुंदर व्याख्यान कलाकारों के द्वारा मंचन के रूप में दिखाया गया जो सभी दर्शकों ने बखूबी सराहा रावण वेदवती संवाद बहुत ही सुंदर रूप से प्रस्तुत किया गया और राजा जनक के घर जानकी जी के जन्म की लीला का मंचन भी बहुत सुंदर रूप से प्रस्तुत किया गया वेदवती का अभिनय रोहाना निवासी राकेश कुमार ने व रावण का अभिनय अमरीश पांडे उर्फ चंचल पांडे जी ने बहुत सुंदर रूप से प्रस्तुत किया द्वितीय दिवस हुए मंचन में मुख्य अतिथि के रूप में सिल्वर्टोन पेपर मिल से तिलक राज गुप्ता जी व वार्ड 21 सभासद रजत धीमान द्वारा पूजा अर्चना कर व फीता काटकर शुभारंभ कराया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से चौधरी शक्ति सिंह अध्यक्ष श्री रामलीला कमेटी के साथ कोषाध्यक्ष दिवाकर त्यागी महामंत्री नीरज शर्मा उपाध्यक्ष रवी धीमन निर्देशक सत्येंद्र त्यागी देवशरण शास्त्री रामायण वाचक राकेश प्रजापति ढोलक वादक विकास नाज्ञान हर्ष शिवम हिमांशु बबलू उदय शिवांश वंश गगन जिंदल ज्ञानेंद्र तिवारी क्रि विपिन त्यागी विपिन धीमन केशव आयुष पाल वंश बिट्टू कला प्रिंस त्यागी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
