मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर द्वारा ‘सड़क सुरक्षा पखवाड़ा’ का दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ तथा यातायात जागरूकता प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
अवगत कराना है कि जनमानस को यातायात के नियमों एवं सुरक्षा मानकों के प्रति जागरूकता एवं सुरक्षित परिवहन को प्रोत्साहित करने के उददेश्य से 02 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक ‘सड़क सुरक्षा पखवाड़ा’ का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 02.10.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह द्वारा पुलिस लाईन, मुजफ्फरनगर में ‘सड़क सुरक्षा पखवाड़ा’ कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करते हुए यातायात जागरुकता प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जिनका उद्धेश्य आमजनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरुक कर जनपद में हो रही सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम व उनमें कमी लाकर जनपदीय यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखना है। इस दौरान उपस्थित स्कूली विद्यार्थियों को यातायात नियमों के विषय में बताया गया तथा अपने परिवारजन, आस-पडोस, स्कूल आदि जगह पर सभी को यातायात नियमों का पालन करने, वाहन चलाते समय सीट बेल्ट/हेलमेट पहनने, ओवरस्पीडिंग न करने, वाहन चलाते हुए मोबाइल फोन /एयर फोन का प्रयोग न करने, नशे की हालत में वाहन न चलाने आदि के संबंध में बताते हुए जागरूक करने की अपील की गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि वर्तमान में यातायात नियमों की अनदेखी के कारण सड़कों पर प्रतिदिन होने वाले हादसों में जनहानि हो रही है, जिसमें इन हादसों से हम अपना बचाव कर सकते हैं, यदि हम यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित सफर के लिए जागरूक बनें। यातायात पुलिस की ओर से प्रतिदिन यातायात नियमों के प्रति व्यापक जागरूकता अभियान चलाने के साथ साथ सघन चेंकिग अभियान चलाकर काली फिल्म, बिना सीट बेल्ट, तीन सवारी मोटरसाइकिल, बिना हेलमेट तथा नो इंट्री का पालन न करने वाले वाहनों/वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
एसएसपी द्वारा सभी से अपील की गई कि नाबालिग को वाहन न चलाने दे, शराब के नशे में वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें, वाहन को दाएं-बाएं मोडते समय अपने आगे-पीछे देखते हुए इंडिकेटर का प्रयोग अवश्य करें, हाई और लो बीम का उचित प्रयोग करे। महोदय द्वारा कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी स्कूली विद्यार्थियों, संभ्रान्त व्यक्तियों व पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारीगण को यातायात नियमों के पालन करने के सम्बन्ध में शपथ दिलाई गई, साथ ही परिवहन, पुलिस, लोक निर्माण, चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग को कार्य योजना बनाकर पखवाड़े को सफल बनाए जाने हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर, एआरटीओ प्रवर्तन, एआरटीओ कार्यालय, आरटीओ कार्यालय व यायातात पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण तथा स्कूली विद्यार्थी मौजूद रहे।
