Taja Report

Advertisements
Advertisements

मुजफ्फरनगर श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना की पावन धरा पर वार्षिक मेला व रथयात्रा महोत्सव सम्पन्न 

 

मुजफ्फरनगर। श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना जनपद मुजफ्फरनगर के मीडिया प्रभारी रोहित जैन ने अवगत कराया कि दिगम्बर जैन परम्परा के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना (रजि.) मुजफ्फरनगर में प्राचीन चली आ रही परंपरा के क्रम में अंतराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के शुभावसर पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य वार्षिक मेला व रथयात्रा महोत्सव का आयोजन किया गया। प्रात: 7:00 बजे श्री जी का अभिषेक एवम पूजन किया गया। दैनिक नित्य नियम पूजन प्रक्षाल शांतिधारा के उपरांत क्षेत्र पर पूरे हर्षोल्लास एवं भक्तिभाव के साथ वार्षिक मेला एवं रथयात्रा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमे सर्व प्रथम कार्यक्रम का प्रारंभ मंगल ध्वजारोहण द्वारा प्रसिद्ध उद्योगपति धर्म परायण श्री नरेंद्र जैन, विपिन जैन, संजय जैन, राजीव जैन, अभिषेक जैन (पारस टी. एम.टी.) नावला परिवार के द्वारा किया गया।इसके बाद पारस पालना उद्घाटन श्री मति विभा जैन,मोनिका जैन,नीना जैन,गर्ग डुप्लेक्स परिवार द्वारा किया गया। दोपहर 11 बजे मंच का कार्यक्रम शुरू हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में धर्म परायण डा. चंद्र कुमार जैन , चेयरमेन, गुलशन पॉलीआल्स लिमिटेड ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। अतिथि के रूप में सांसद हरेंद्र मलिक, राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, सपा नेता प्रमोद त्यागी, गौरव जैन, नगर पालिकाध्यक्ष श्री मति मीनाक्षी स्वरूप, वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप, पूर्व विधायक अशोक कंसल, भाजपा नेता बिजेंद्र पाल ने आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। प्रशासनिक अतिथि के रूप में ए.डी.एम. नरेंद्र बहादुर सिंह ने रथ के सामने धार्मिक झंडी फहराकर रथयात्रा का शुभारंभ किया। सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत प्रसिद्ध उद्योगपति धर्म परायण श्री सुधीर जैन, योगेश जैन, विनेश जैन, सुनील जैन, अमित जैन, सौरभ जैन, विपलव जैन, अविरल जैन, अपूर्व जैन नावला परिवार द्वारा सभी अतिथियों का तिलक लगाकर सम्मान किया गया। पंडाल में जैन भजनों के प्रसिद्ध भजन गायक श्री मयूर जैन एवं अहिंसा जैन द्वारा भक्ति भाव से भजनों के माध्यम से सभी भक्तजन भक्ति के संगम में झूम उठे। जैन कन्या पाठशाला इंटर कालेज की छात्राओं द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी रथयात्रा हेतु पात्रों का चयन लक्की ड्रा कूपन के माध्यम से किया गया। श्री जी को लेकर रथ में बैठने का सौभाग्य श्री जय कुमार जैन, पारस जैन (नावला वालो) को प्राप्त हुआ वही सारथी के रूप में श्री प्रभाष चंद्र जैन, अमित जैन, अनुज जैन (नावला वालो ) ने श्री जी के रथ का संचालन किया। कुबेर बनने का सौभाग्य सतीश कुमार जैन आशीष जैन (नावला वालो) को प्राप्त हुआ।दाएं इंद्र के रूप में सचिन जैन (बजाज) तथा बाएं इंद्र के रूप में प्रदीप जैन (कली वालो) को प्राप्त हुआ। भगवान के खजांची बनने का सौभाग्य अजय जैन, रोहित जैन (पुरबालियान वालो) को प्राप्त हुआ। बग्गी में बैठने का सौभाग्य सौरभ जैन (नावला वालो)को प्राप्त हुआ। इसी प्रकार कूपन लक्की ड्रा कर माध्यम से अन्य पात्रों का भी चयन हुआ। बाहर से आए बैंड बाजों की मधुर धुन ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। रथयात्रा में रथ के आगे युवाओं ने व महिलाओं ने आरती करके व नृत्य करके भक्ति कर धर्मलाभ लिया। रथयात्रा पूरे परिसर में घूमकर पांडुकशीला पर पहुंची जहां श्री जी का अभिषेक किया गया।इसके बाद सांयकाल सभी आयोजन में सहयोग करने वाले, समाज सेवी संस्थाओं का सम्मान कर प्रशस्त्री पत्र देकर समारोह का समापन किया गया।

आयोजन को सफल बनाने में श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष राजेश जैन ( गर्ग डुप्लेक्स) , महामंत्री संजय जैन (पारस टी.एम.टी.), कोषाध्यक्ष मनोज जैन के साथ शशांक जैन आदर्श परिवार, विपिन जैन ( पारस टी.एम. टी.) रविंद्र जैन ( नावला वाले), प्रवीण जैन (हुंडई), राकेश जैन, भूषण जैन,नीरज जैन,चंद्र जैन (सर्राफ), जितेंद्र जैन टोनी, चंद्र मोहन जैन, मनोज जैन (एल जी), पंकज जैन,प्रवीण जैन, गौरव जैन, वैभव जैन, रविंद्र जैन (खिवाई), राजीव जैन, राजेश जैन, अजय जैन ( आइसवर्ल्ड), आशीष जैन (बसेड़ा वाले), विप्लव जैन, रोहित जैन (अप्पू), प्रदीप जैन, अशोक जैन,अभय जैन, विजय जैन, विपिन जुगनू जैन, अमित जैन, दिनेश जैन, अभिषेक जैन, मनीष जैन (सर्राफ ) सतीश जैन, आशीष जैन (सी. ए.), अभिनव जैन, ऋषभ जैन, के साथ सकल जैन समाज मुजफ्फरनगर का सहयोग रहा। समस्त कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला प्रशासन के सभी अधिकारीगण के साथ थाना कोतवाली प्रभारी अक्षय शर्मा, थाना खालापार प्रभारी महावीर चौहान एवं वहलना चौकी प्रभारी राहुल कुमार का विशेष सहयोग रहा।

कार्यक्रम में समस्त ग्रामवासीयो के साथ चौधरी गुलाब सिंह (ग्राम प्रधान वहलना), अनिल गौतम, कौसर जैदी एड., ब्रह्मपाल सिंह (पूर्व प्रधान), चौधरी सतेंद्र सिंह, शान जैदी आदि गणमान्य व्यक्तियों का विशेष सहयोग रहा।

समस्त प्रबंध कमेटी ने सम्पूर्ण जिला प्रशासन एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों का आभार प्रकट किया।

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *