मुजफ्फरनगर । जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल, मुज़फ्फरनगर में ‘राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ‘ व् ‘लाल बहादुर शास्त्री ‘ की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। गाँधीजी की 150 वीं जयंती मनाने के उपलक्ष्य में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के उद्देश्य को सार्थक करते हुए कक्षा दो के छात्रों द्वारा स्वच्छता की महत्ता पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों व् अध्यापकों द्वारा स्वछता की शपथ व् गाँधीजी के द्वारा बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। इसके अतिरिक्त विद्यालय के नन्हे छात्रों ने अपने भाषण के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व् लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन के विषय में बताया। साथ ही कक्षा नर्सरी से कक्षा UKG के छात्रों द्वारा सुन्दर नृत्य व् भजन प्रस्तुत किये गए।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम विद्यालय की प्रधानाचार्या भारती तिवारी ने गाँधी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और छात्रों को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के विषय में विस्तार से बताते हुए कहा कि हमें गाँधीजी द्वारा दिए गए सत्य और अहिंसा के सिध्दांतों का पालन करते हुए अपने जीवन में सदाचार का आचरण करते रहना चाहिए।
