मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने आज महात्मा गांधी जी एवं लालबहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस के अवसर पर प्रातः 9 बजे कलेक्ट्रेट मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों व कर्मचारियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म दिवस आज हम सभी मना रहे हैं,सभी को जन्मदिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के त्याग, आदर्शो पर चलकर सौपे गये दायित्वो को निर्वहन पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से करे और उनके सिद्धान्तो और आदर्शो को आने वाली पीढी तक पहुचाना इस जन्म दिवस का मुख्य उद्देश्य है। उन्होने कहा कि राष्ट्र और ईश्वर ने हमको आपको एक मौका दिया है कि हम लोग इस प्रकार के कार्य कर रहे हैं, जिसमें लोगों की मदद कर सकते हैं जो सर्वाेदय का सिद्धांत रहा है सभी को विकास की लाइन में एक साथ खड़ा करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें । उन्होंने कहा कि हम सोचे जैसा हम बोले वैसा हम करें ईश्वर हम सभी को वह शक्ति दे कि हम अपने दायित्व का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन कर सके, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के उद्देश्यों की यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी, आप सभी को आने वाले समय में उनके द्वारा दिखाए गए आदर्शों का पालन करते हुए आगे बढ़े और देश के विकास में अपनी अहम भूमिका निभाएं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गजेेन्द्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप आदि ने भी अपने विचार रखते हुए गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन परिचय और उनके आदर्शो व सिद्वान्तों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होने कहा कि सत्य, त्याग व अहिंसावादी विचारों पर चलकर हम भारत को विकास की ओर ले जा सकेंगे। इस अवसर पर अन्य अधिकारी एवं समस्त कलैक्ट्रेट कर्मचारी उपस्थित रहे।
