Taja Report

Advertisements
Advertisements

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद आंदोलनकारियों को किया नमन

मुजफ्फरनगर । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज कहा कि उत्तराखंड को हम देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना चाहते हैं। हमारी सरकार राज्य आंदोलनकरियों के सपने को साकार करना चाहती है।

रामपुर तिराहा गोली कांड की 30वीं बरसी पर बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुजफ्फरनगर में शहीद स्मारक पर पहुंचकर राज्य के शहीद आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उत्तराखंड के पूर्व सीएम एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, राज्य मंत्री एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आपदा प्रबंधन विनय रोहिला, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, मुजफ्फरनगर सदर विधायक एवं राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल आदि मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि 1 सितंबर 1994 को खटीमा गोली कांड हुआ, जिसमें 7 लोग शहीद हुए थे, उसके अगले दिन मसूरी में गोली कांड हुआ। इसके बाद मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा पर गोली कांड हुआ, जो काला अध्याय बन गया। इससे उत्तराखंड की अस्मिता पर गहरा असर पड़ा। उन्होंने बताया कि आंदोलनकारी परिवार के लोगों के लिए हमने सरकारी नौकरी में 10%, महिलाओं को 30% आरक्षण दिया है। स्कूल बस, फीस बच्चों की फ्री की है। अंत में सीएम ने कहा कि जब तक आंदोलनकारी के सपना का उत्तराखंड तैयार नहीं होगा तब तक वह विकास कार्यों को प्रगति देते रहेंगे।

इस अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के शहीदों का स्मारक बनाने के लिए दान में जमीन देने वाले पंडित पप्पू शर्मा के पिता महावीर प्रसाद शर्मा की प्रतिमा स्थापना के लिए 14,74,000 रूपये स्वीकृत किए। इस दौरान सीएम ने प्रतिमा अनावरण के लिए भूमि पूजन भी किया। बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *