नई दिल्ली। ईरान क़े हमले में इज़राइल क़े रक्षा मंत्री योआव गैलेंट क़ी मौत हो चुकी हैं? ईरान के इस दावे के बीच इजरायल का बड़ा बयान आ गया है। उसने कहा “हमारा प्लान तैयार है, समय और जगह हम चुनेंगे! ईरान के एक एक हमले का हम करारा जवाब देंगे। ईरान ने हमपर हमला कर बहुत बड़ी गलती कर दी है।
ईरान के हमले में अबतक हमारे 5 नागरिक मारे जा चुके हैं। हम हर हमले का जवाब अच्छे से देना जानते हैं। हम किसी भी कीमत पर ईरान को नहीं छोड़ेंगे और अपने नागरिकों की रक्षा करेंगे। अमेरिका ने इस्राइल को हर संभव मदद देने का फैसला किया है। ईरान ने करीब दो हजार मिसाइल इस्राइल पर दागी थीं।
इजराइल में लगभग 32 हज़ार भारतीय है। अमेरिका की ओर से ईरान हमले का अलर्ट जारी करने के बाद भारत की ओर से यह एहतियाती एडवाइजरी जारी की गई हैं। भारत ने वहां रह रहे भारतीयों को सुरक्षित जगह रहने का आग्रह किया है। भारत ने कहा है कि इजराइल में भारतीय एम्बेसी वहां के अधिकारियों से लगातार संपर्क में है।
