Taja Report

विदेश में नौकरी की चाहत में ना हो जाएं ठगी के शिकार

विदेश में नौकरी युवाओं का सपना होता है। बड़ी संख्या में युवा बेहतर भविष्य और बड़ी सेलरी के लिए विदेश में नौकरी करना चाहते हैं। भारत से हर साल लाखों लोग दुनिया के अलग-अलग देशों में नौकरी करने जाते हैं। हालांकि, इन दिनों विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी का बड़ा खेल चल रहा है। नौकरी के नाम पर ठगने वाले गैंग बहुत ज्यादा एक्टिव हैं। आए दिन अखबार की सुर्खियों में नौकरी के नाम पर झांसा देने की खबरें छायी रहती हैं। नौकरी दिलाने के नाम पर किसी से दो लाख तो किसी से 20 लाख रुपये ठगे जा रहे हैं। सबसे ज्यादा दुख की बात ये है कि कुछ लोगों को तो विदेशी मुल्कों में ले जाकर फंसा दिया जाता है। इस साल मई में कंबोडिया में ठगी का शिकार हुए 60 लोगों को भारतीय दूतावास ने सुरक्षित बचाया था। इन सभी लोगों को सकुशल वापस भेजा गया। लोगों को नौकरी के फर्जीवाड़े से बचाने के लिए दूतावास ने गाइडलाइंस भी जारी की थी। हालांकि, फिर भी कुछ लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में आइए उन 5 तरीकों के बारे में जानते हैं, जिनसे विदेश में नौकरी के नाम पर ठगी से बचा जा सकता है।

(1.) विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर एजेंट को वेरिफाई करें
विदेश से नौकरी का ऑफर मिलने पर emigrate.gov.in वेबसाइट पर जाएं। यहां पर Recruiting Agent टैब में पहुंचने पर आपको एजेंट्स की लिस्ट मिल जाएगी। इसके बाद Recruiting Agent List पर क्लिक करें, जो आपको एक नए पेज पर लेकर जाएगा, जहां से आप पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। यहां आपको उन विदेशी एजेंट्स की लिस्ट मिल जाएगी, जिन्हें विदेश मंत्रालय फर्जी करार दे चुका है। आप यहां पर अपने एजेंट का नाम चेक कर सकते हैं कि वो भी फर्जी तो नहीं है।

(2.) कंपनी की विश्वसनीयता का लगाएं पता
जिस कंपनी से आपको नौकरी का ऑफर मिला है, उसके बारे में जानना जरूरी होता है कि कहीं वो कंपनी फर्जी तो नहीं है। कंपनी का रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस स्टेटस ऑनलाइन चेक किया जा सकता है। भारत में ये काम कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय की वेबसाइट पर जाकर हो जाता है। कुछ देशों में कंपनी के बारे में डिटेल निकालने के लिए सरकारी या प्राइवेट डाटाबेस की जरूरत पड़ती है, जिसके लिए कुछ फीस भी देनी पड़ती है।

(3.) ऑफर लेटर की बारीकी से जांच
जो भी कंपनी जॉब ऑफर लेटर देती है, उसमें आमतौर पर कंपनी के अधिकारियों का साइन जरूर होता है। पूरा लेटर आपको बहुत प्रोफेशनल तरीके से लिखा हुआ मिलेगा। इस वजह से जब भी आपको ऑफर लेटर मिले तो उसमें ये जरूर देखें कि कहीं कंपनी का लोगो मिटा हुआ तो नहीं है। ऑफर लेटर में टाइपो या शब्दों की अशुद्धि नहीं होती है। अगर शब्दों के साथ हेरफेर किया गया तो आपको तुरंत सावधान हो जाना चाहिए। हो सकता है कि आपको फर्जी कंपनी का ऑफर लेटर मिला हो।

(4.) कंपनी की वेबसाइट चेक करें
देश हो या विदेश, अगर कंपनी अच्छी है तो उसकी अपनी वेबसाइट जरूर होगी। वेबसाइट पर आपको कंपनी की कॉन्टैक्ट डिटेल्स और कर्मचारियों के रिव्यू मिल जाएंगे। कंपनी की वेबसाइट से वहां के वर्क कल्चर के बारे में भी मालूम चल जाता है। लिंक्डिन जैसे प्लेटफॉर्म पर अगर कंपनी की मौजूदगी है, तो वह भी उसकी विश्वसनीयता को दिखाती है। अगर वेबसाइट अच्छी तरह से मेंटेन है तो इसका मतलब है कि कंपनी फर्जी नहीं है।

(5.) भारतीय दूतावास से सलाह लें
विदेशी कंपनी से नौकरी का ऑफर मिलने पर बेहतर यही होता है कि जिस देश में आपको नौकरी के लिए बुलाया जा रहा है, वहां के भारतीय दूतावास से बात करें। दूतावास के जरिए आपको सही जानकारी मिल जाएगी कि कंपनी फर्जी है या असली। भारतीय दूतावास आपको उस देश के मौजूदा हालात के बारे में भी सही जानकारी मुहैया करा सकता है।

सोर्स : एनबीटी

Taja Report
Author: Taja Report

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *