मुजफ्फरनगर । बुढ़ाना निवासी भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश संगल सुबह 11 बजे से लापता हैं। हबीबपुर जंगलों में राजेश संगल का मोबाइल मिला है।
राजेश संगल अग्रसेन युवा समिति के बुढ़ाना के अध्यक्ष राजेश संगल के लापता होने की सूचना पर हड़कंप मच गया। फुगाना-बुढ़ाना पुलिस मामले की बारीकी से जांच में जुटी हुई है। मंत्री कपिल कपिलदेव अग्रवाल ने एसएसपी से बात कर उनकी जल्दी बरामदगी को कहा है। राजेश सिंघल पुत्र इन्द्रसैन निवासी कस्बा बुढाना,मुजफ्फरनगर (उम्र लगभग 58 वर्ष) सुबह 11 बजे अपने घर से मोटरसाइकिल (सुपर स्पलैण्डर UP 12 M 9063) से कस्बा बुढाना स्थित अपनी दुकान के लिए निकले थे। समय दोपहर लगभग 2-2.30 बजे जब श्री राजेश सिंघल घर पर खाना खाने के लिए नही पहुंचे तो परिवारजन द्वारा उन्हे ढूंढा गया परन्तु वह न तो दुकान पर मिले न ही घर आये। उनका मोबाइल थानाक्षेत्र फुगाना स्थित हबीबपुर सराय के जंगल में मिला। वर्तमान में थाना बुढाना पर श्री राजेश सिंघल की गुमशुदगी दर्ज की गयी है। थाना फुगाना व बुढाना पुलिस द्वारा 02-02 टीम गठित कर श्री राजेश सिंघल की तलाश की जा रही है तथा मोटरसाइकिल उपरोक्त की चेकिंग की जा रही है।
