मुज़फ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, जनपद- मुजफ्फरनगर की सहायक आयुक्त (खाद्य) – श्रीमती अर्चना धीरान के नेतृत्व में ग्राम भोकरहेडी तहसील- जानसठ स्थित विनुज की गुड निर्माण ईकाई पर छापा मारा। मौके पर निरीक्षण में तैयार गुड तथा उसमें प्रयोग हेतु रखे सेलखड़ी (डायमण्ड पाऊडर) मिला। गुड में सेलखड़ी की मिलावट के सन्देह के आधार पर गुड के दो विधिक नमूने तथा सेलखड़ी (डायमण्ड पाऊडर) का एक विधिक नमूना जाचे हेतु संग्रहीत किया गया तथा मौके पर भण्डारित लगभग 4,000 कि० लोग्राम गड मुल्य Kg सेलखड़ी मुल्य लगभग Rs. 1,69,000/- तथा 1000 Kg सेलखडी मूल्य लगभग 38,000/- को जब्त कर खाद्य कारोबारकर्ता की अभिरक्षा में दें दिया गया। जाच रिर्पोट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।
इस दौरान टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिव कुमार मिश्रा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी वैभव शर्मा, विशाल चौधरी व मनोज कुमार उपस्थित रहे।
