मुजफ्फरनगर । व्यापारियों की आवाज़ व्यापार मंडल( रजी. )ने न्यू मंडी इकाई का गठन किया है।
जिला महामंत्री जनार्दन विश्वकर्मा ओर जिला सह महामंत्री राजेश भाटिया ने संयुक्त रूप से बताया कि कुछ दिन पूर्व जिलाध्यक्ष शलभ गुप्ता जी द्वारा व्यापार मंडल की सभी इकाईया भंग कर दी गई थी जिनका पुनर्गठन किया जा रहा है। जिसके चलते आज न्यू मंडी इकाई कि जिम्मेदारी अंकुर जैन ओर इकाई महामंत्री शिवा सिंघल को दी जा रही है। जिलाध्यक्ष शलभ गुप्ता द्वारा नवनिर्वाचित इकाई के पदाधिकारियो की संवैधानिक घोषणा की गई ओर फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया उसके पश्चात सभी व्यापारीगण एकत्रित होकर न्यू मंडी के सौन्द्रियकरण ओर नगर की समस्याओं को लेकर नगर पालिका चैयरमेन श्रीमती मिनाक्षी स्वरूप जी से मिले और एक मांगपत्र सौंपा।
शलभ गुप्ता जिलाध्यक्ष ओर मनोज गुप्ता नगर अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से कहा कि सभी नवनिर्ववाचित न्यू मंडी इकाई के पदाधिकारियो को दिल से बधाई देता हु आप लोग सदैव व्यापारियों के हितो की रक्षा के लिए संघर्ष मै आगे रहते है। व्यापारियों की आवाज़ व्यापार मंडल एक ऐसा व्यापार मंडल है जिसके आज नगर मै चारो कोनो मै इकाईया काम रही है, जिससे विरोधी बहुत परेशान है क्योकि तरक्की इंसान की सबसे बड़ी दुश्मन होती है जो विरोधियो को सहन नही होती परन्तु उनका विरोध ही हमारी बढ़ती ताकत को सिद्ध करता है कि हमारा व्यापार मंडल उन्नति की ओर अग्रसर है आप सब निर्भीकता ओर ईमानदारी से व्यापारियों की हक़ की आवाज़ उठाते रहे है और आगे भी उठाते रहेंगे। कुछ दिन पूर्व नगर के कुकड़ा मंडी स्थित व्यापारी वैभव अग्रवाल,शनि धाम पर व्यापारी अंकित गर्ग के प्रतिष्ठानो मै चोरी हुई जिसका खुलासा आज तक नही हुआ जिससे व्यापारी डरा हुआ है। आगे त्यौहार आ रहे है व्यापारी दुकानों मै माल भर रहे हैं। अगर शीघ्र अति शीघ्र चोरियों का खुलासा नहीं होता तो व्यापारी बाज़ारो मै सम्बन्धित लापरवाह अधिकरियों के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाकर मुख्यमत्री को हस्ताक्षर पत्र भेजकर अवगत करायेंगे। इसके बाद यहां से सब एकत्रित होकर नगर पालिका चैयरमेन मीनाक्षी स्वरूप जी को न्यू मंडी के सौंदर्यकरण ओर नगर कि प्रमख् समस्याए जैसे न्यू मंडी मै डिवाइडर कि मरम्मत का रखरखाव,रेलवे रोड पर माली कि व्यवस्था खम्भो कि व्यवस्था, झाँसी के रानी चौक पर पब्लिक टॉयलेट की सफाई ओर मरम्मत की मांग, शनि धाम के पास पड़े कूड़े का निस्तारण ओर शामली अड्डे पर लाइटो कि व्यवस्था ,गीता कॉलोनी जानसठ रोड मै सफाई व्यवस्था ओर लाइटो की व्यस्था, सदर बाजार मै सफाई व्यवस्थ मै सुधार,पन्नी कि रोक में व्यापारी शासन प्रशासन के साथ् है परन्तु जब पन्नी प्रतिबंधित है तो जो प्रतिबंधित पन्नीया बेच रहे हैं। उनपर बड़ी कार्यवाही हो जिससे व्यापारी को लगे पन्नी हटाओ अभियान खाली खानापूर्ति नही सही मायने में अभियान चल रहा है आदि समस्याओं को लेकर मांगपत्र सौंपा।
नगर महामंत्री विजय बाटा ओर जिला उपाध्यक्ष दीपक मित्तल सर्राफ,राजेंद्र प्रसाद गर्ग,हिमांशु गोयल द्वारा अंकुर जैन मंडी इकाई अध्यक्ष,शिवा सिंघल महामंत्री,विकास बंसल इकाई उपाध्यक्ष राहुल जैन इकाई कोशध्यक्ष,सुनील जुनेजा उपाध्यक्ष,अजय पाहुजा,विनीत जैन,अंकित गोयल,कपिल अरोरा,दीपक भंडारी,विजय अरोरा,राहुल वर्मा,मनीष,जय भगवान् बंसल,पारस जैन, अमित अरोरा सभी का माला पहनाकर स्वागत किया ।
मुख्य रूप से शलभ गुप्ता ,जनार्दन विश्वकर्मा,दीपक मित्तल सर्राफ,मनोज गुप्ता,जयकुमार् अरोरा,विजय बाटा,राजेंद्र प्रसाद गर्ग,हिमांशु गोयल, राजेश भाटिया,अंकुर जैन, अमित जैन,शिवा सिंघल,विशाल गोयल,विपिन् गुप्ता,अंकुर गोयल,मयंक बंसल सर्राफ,डिम्पल,सूरज सिंघल,शुभम सिंघल, अरविन्द सैनी,सिद्धांत गुप्ता,प्रशांत शर्मा,ऋषि धीमान,प्रवीण तायल,देवेश गर्ग रजनीश बंसल,विक्की शर्मा,प्रवीण उपाध्याय,मोनू बलियांन अंकित गर्ग,संदीप गुप्ता,रोबिन संगल,अजय अरोरा,दर्शन् सिंह, चिराग, अलोक, गौरव, कपिल्,हिमांशु जैन,संजय गुप्ता,दीपक गर्ग,विनीत धीमान,वैभव त्यागी आदि सैंकडों कि संख्या में व्यापारीगण मौजूद रहे।
