कानपुर। NEET कोचिंग सेंटर पर छात्रा के साथ अश्लील हरकत करते सीसी कैमरे का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी बायोलॉजी टीचर साहिल को अरेस्ट किया गया है।
तुलसीनगर निवासी नीट कोचिंग के संचालक आशीश श्रीवास्तव ने काकादेव थाने में FIR कराते हुए बताया कि उन्हें दो दिन पहले एक बंद लिफाफा उनके नाम का ऑफिस में पड़ा मिला था। इसे खोलने पर एक पेन ड्राइव निकली। उन्होंने जब पेन ड्राइव देखी, तो वीडियो में संस्थान के बायोलॉजी के शिक्षक साहिल एक छात्रा के साथ गलत हरकत कर रहे थे। शिक्षक की करतूत बाथरूम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

Author: Taja Report
Post Views: 221