मुजफ्फरनगर । बुढाना पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त को थाना बुढाना परिसर से गिरफ्तार किया गया। कुरथल में तंबाकू के लिए हत्या के आरोपी ने थाने पहुंच कर आत्मसमर्पण कर दिया।
22 सितंबर 2024 को वादी संजीव पुत्र चतरा निवासी ग्राम कुरथल थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा थाना बुढाना पर लिखित तहरीर देते हुए अवगत कराया कि टीलू पुत्र कृष्णपाल , दीपक पुत्र कृष्णपाल, मंगू पुत्र कृष्णपाल निवासी ग्राम कुरथल थाना बुढाना मुजफ्फरनगर द्वारा वादी के भाई राजवीर के साथ तंबाकू न देने पर गाली गलौच किया गया तथा मारपीट करते हुए भाला मार दिया गया जिससे वादी के भाई की मृत्यु हो गयी। इस सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा दिनांक 26.09.2024 को उक्त अभियोग में वांछित 02 अभियुक्तगण टीलू व मंगू उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया था तथा आज दिनांक 30.09.2024 को वांछित अभियुक्त दीपक द्वारा थाना बुढाना पर स्वंय आकर आत्मसमर्पण किया गया। थाना बुढाना पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
