मुजफ्फरनगर । दो किसानों की हत्या में आरोपी कुख्यात विनोद बावला सुबूत के अभाव में बरी कर दिया गया है।
गात 2008 में शाहपुर के ग्राम किनौनी मे दो किसानो की गोली मारकर हत्या के मामले मे आरोपी कुख्यात विनोद बावला सबूत के अभाव मे बरी आज बरी हो गया। ए डी जे कनिष्क कुमार ने आज आरोपी को बरी करदिया आरोपी के विरुद्ध गवाह पक्ष द्रोही हो गए थे इस मामले की विशेषता यह हे कि 6 सह अभियुक्त पहले ही उम्रकैद की सजा गत 2011 मे पा चुके हें एक की मौत हो गई जब की मुख्य आरोपी विनोद बरी हो गया। गत 5 दिसंबर 2005 को थाना शाहपुर के ग्राम किनौनी में दो किसानो नरेंद्र व स्रवण की गोली मार कर हत्या कर दी थी पुलिस ने विनोद सहित 7 के विरुद्ध मामला दर्ज किया था एक की मौत हो गई जब की 6 को गत 2011 मे उम्रकैद हो गई थी।

Author: Taja Report
Post Views: 173