मुरादाबाद। “हां मैंने अधिकारी को धमकाया, कम धमकाया। काम नहीं करेंगे तो पब्लिक से जूतों से भी पिटवाऊंगा”
बीजेपी के पूर्व विधायक संगीत सोम ने आज मुरादाबाद में गत दिनों मेरठ में एआर को धमकाने वाले वायरल वीडियो पर बोले कि हां मैंने ही अधिकारी को धमकाया था। मेरी ही आवाज है उसमें लेकिन कम धमकाया। अधिकारी सही से काम नहीं करेंगे तो पिटवाऊंगा। वह कुंदरकी में विधानसभा उपचुनाव के इलाके में क्षत्रिय महासम्मेलन में बोल रहे थे।

Author: Taja Report
Post Views: 206