मुजफ्फनगर । श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर में सॉफकॉन इण्डिया प्रा0 लि0 गुरुग्राम के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ।
श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग विभाग में सॉफकॉन इण्डिया प्रा0 लि0 गुरुग्राम के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका शीर्षक ’’फण्डामैंटल ऑफ डेटा साइंस एण्ड फ्यूचर स्कोप’’ रहा।
इस कार्यशाला के मुख्य वक्ता सॉफकॉन इण्डिया प्रा0 लि0 गुरुग्राम के मार्केटिंग मैनेजर जया नितेश एवं डेटा साइंस एक्सपर्ट सुशान्त रहे। मुख्य वक्ता सुशान्त ने अपने सेशन में बताया कि डेटा साइंस एक ऐसा क्षेत्र है जो डेटा का विश्लेषण, प्रोसेसिंग तथा मॉडलिंग करके उपयोगी जानकारी एवं निर्णय लेने में मदद करता है। डेटा साइंस का प्रयोग विभिन्न क्षेत्रों में होता है जैसे कि स्वास्थ्य, मार्केटिंग, शिक्षा व ई-कॉमर्स जहां बडे़ पैमाने पर डेटा का विश्लेषण करके मूल्यवान इनसाइट्स प्राप्त किये जाते हैं। भविष्य में आर्टिफीशियल इंटेलीजेंट व ऑटोमेशन के बढ़ते उपयोग के साथ डेटा साइंस की मांग और भी बढ़ेगी। साथ ही उन्होंने बताया कि छात्रों के लिये यह क्षेत्र सम्भावनाओं से भरा है जिसमें कैरियर के कई नये रास्ते खुलेंगे जैसे कि डेटा विश्लेषक, डेटा इंजीनियर व मशीन लर्निंग विशेषज्ञ।
इस अवसर पर मार्केटिंक मैनेजर जया नितेश ने विद्यार्थियों को बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के बारे में विस्तार से बताया एवं उन कम्पनियों में छात्र कैसे इण्टर्नशिप एवं रोजगार प्राप्त कर सकते हैं इसके लिये भी उनका मार्गदर्शन किया। उहोंने बताया कि विद्यार्थी की शिक्षा की गुणवत्ता का स्तर व्यवहारिक ज्ञान के अभाव में दिन प्रतिदिन घटता जा रहा है। आज का विद्यार्थी भविष्य में भावी इंजीनियर के रूप में समाज और विश्व को बेहतर बनाने की दिशा में अपनी भूमिका को निभाने वाला होना चाहिये। उन्होंने कहा कि इन्टर्नशिप के मोड्यूल्स विद्यार्थी के अपने व्यवसाय से परिचित होते हैं जहां उन्हें वास्तविक परिस्थितियों में कार्य करने का अनुभव प्राप्त होता है। विद्यार्थी सीधे तौर पर पुस्तकीय ज्ञान से जुड़ा होता है जिसके कारण उसे मशीनरी शिक्षा का ज्ञान नहीं हो पाता है इसलिये इन्टर्नशिप के द्वारा उसे शाल्य शिक्षण, सह-शैक्षिक गतिविधियों के द्वारा उसे समाज व समुदाय से जुड़ने का अवसर मिलता है जिससे विद्यार्थी की अन्तःदृष्टि का विकास होता है इसलिये विद्यार्थी के भविष्य के लिये इन्टर्नशिप आवश्यक हो गई है।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक चैयरमैन श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाओं के माध्यम से छात्रों एवं शिक्षकों को प्रदान किया गया औद्योगिक प्रशिक्षण और एक्सपोजर आत्मविश्वास उत्पन्न करेगा और छात्रों को शैक्षणिक से कामकाजी कैरियर बनाने में मदद करेगा एवं श्री राम इंजीनियरिंग कॉलेज के कम्प्यूटर सांइस एण्ड इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आयोजित कार्यशाला की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों का तकनीकी ज्ञान विकसित होता है तथा उनके आत्मविश्वास मे भी वृद्धि होती है एवं उन्होने बताया कि विद्यार्थियांे को आजकल के आई0टी0 आधारित युग में निरन्तर अपडेटेड रहने की आवश्यकता है और इसमें इन्टर्नशिप की अहम भूमिका है।
इस अवसर पर श्री राम ग्रुप ऑफ कोलेजेज के निदेशक डॉ0 एस0एन0 चौहान ने कहा कि विशेषज्ञ द्वारा दी गई जानकारी छात्रों के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है इसका अनुसरण करके छात्र आने वाले समय में उपरोक्त प्रतियोगिताओं में बेहतर भविष्य तलाश सकते हैं।
इस कार्यक्रम में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष आशीष चौहान ने सभी शिक्षको की सराहना की एवं बधाई दी एवं कई उदाहरणों के माध्यम से सभी विद्यार्थियों को सफलता की कुंजी के विषय में बताया। उन्होंने बताया कि आज के औद्योगिकरण के युग में पुस्तकीय शिक्षा के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान का भी होना आवश्यक है।
इस अवसर पर कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग की प्रोफेसर इं0 शुभी वर्मा ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से श्रीराम इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों के मन में अपने भविष्य के प्रति जागरूकता उत्पन्न होगी एवं व्यवहारिक ज्ञान में निश्चत रूप से वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि शिक्षा के साथ-साथ हमारे संस्थान में समय-समय पर विद्यार्थियों के भविष्य के लिये ऐसी कार्यशाला का आयोजन किया जाता रहेगा जिससे विद्यार्थी आगे चलकर मात्र एक डिग्री के अधीन न रहें बल्कि व्यावसायिक रूप से भावी इंजीनियर बनाने की दिशा में अग्रसर हों।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेज के कम्प्यूटर सांइस के इं0 रूचि राय, व्योम शर्मा, अंकुर कौशिक, इं0 हिमानी चौधरी, इं0 शिखा राठी, इं0 मयूर शर्मा, इं0 नितिशा त्यागी एवं इं0 दिव्यानी आदि सभी प्रवक्तागण इस कार्यशाला में उपस्थित रह।
