मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय पर्व आयोजन समिति, उ० प्र० एवं मैजिक डांस एकेडमी, मुज़फ्फरनगर के संयुक्त तत्वावधान में स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारी शहीद शिरोमणि सरदार भगत सिंह व ‘भारत रत्न’ लता मंगेशकर के जन्मदिन पर समारोह आयोजित कर उन्हें याद किया गया ।
गांधी कालोनी स्थित मैजिक डांस एकेडमी पर आयोजित कार्यक्रम मे गायक सत्यपाल सिंह, भजन गायक कुंवर सिंह व गायिका माही रानी प्रजापति ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति के तराने पेश किए लता मंगेशकर के गाए गीत ‘ऐ मेरे वतन के लोगों, जरा आंख मे भर लो पानी’ व ‘ये देश है वीर जवानो का, अलबेलो का मस्तानों का’ आदि वीर रस के गीतों से कार्यक्रम में उपस्थित सभी वीर रस से अभिभूत होकर भारत माता की जय, देश के शहीदों की जय के नारे लगाने लगे, मुख्य अतिथि के रूप में पधारे राष्ट्रीय पर्व आयोजन समिति के प्रदेश सचिव प्रधानाचार्य वी एस वर्मा, जे वी पब्लिक स्कूल ने भगतसिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगतसिंह बचपन से ही क्रांतिकारी मनोवृत्ति के दृढ़संकल्प वाले थे उनके बलिदान से देश में आजादी की लड़ाई का आगाज मजबूती से हुआ ।
अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए वरिष्ठ शिक्षक ब्रह्म स्वरूप ने महान गायिका भारत रत्न लता मंगेशकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लता मंगेशकर ने अपनी आवाज को गायन के लायक बनाए रखने के लिए खाने पीने की कई चीजों से जीवन पर्यन्त फरहेज किया । कार्यक्रम आयोजन मे मैजिक डांस एकेडमी के निदेशक, कोरियोग्राफर मोहन अरोरा, विशा, छायाकार मनीष चावला, इन्जीनियर्स क्लब के सचिव इं० बसन्त कुमार गोयल, इं० राजन वत्स, सन्नी रावत आदि का विशेष योगदान रहा ।
कोरियोग्राफर मोहन अरोरा के निर्देशन में मैजिक डांस एकेडमी के प्रशिक्षित नन्हें कलाकारों ने देश भक्ति से ओत-प्रोत नृत्य की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर वाहवाही लूटी ।
