मसूरी। पहाड़ों की रानी मसूरी में घूमने के लिए आए मुजफ्फरनगर के युवकों की गाड़ी हाथीपांव के पास हुए बड़े हादसे में अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई है। कार के खाई में गिरते ही मची चीख पुकार के बीच रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और घायल हुए लोगों को खाई से बाहर निकाल कर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रविवार को मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले आकाश, अमन, शशांक और करण गाड़ी में सवार होकर पहाड़ों की रानी मसूरी में घूमने को आए थे।
हाथी पांव रोड पर रात के समय अचानक उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। घटना की जानकारी जैसे ही थाना मोबाइल पुलिस और फायर सर्विस को मिली तो टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और गाड़ी के साथ खाई में गिरे युवकों को बाहर निकाला।
चारों युवकों के साथ ड्राइवर साहिल को एंबुलेंस की मदद से दून अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस का कहना है कि हादसे के कारण की जांच की जा रही है। फिलहाल प्रथम दृष्टया की गई जांच में सामने आया है कि मौसम खराब होने की वजह से उनकी गाड़ी खाई में गिर गई थी।
