मुजफ्फरनगर । शहर की पॉश कॉलोनी गांधी कॉलोनी में गुंडागर्दी लगातार बढ़ती जा रही है। अब गुंडो को शायद किसी कानून का भय नहीं है और वह जहां चाहे, जैसे चाहे गुंडागर्दी की वारदात सरेबाज़ार कर रहे हैं।
शनिवार को गांधी कॉलोनी पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर शेरे पंजाबी के नाम से गोलगप्पे की ठेली लगाने वाले कच्ची सड़क निवासी अशोक कश्यप के साथ हुई वारदात ने मौहल्ले में हड़कंप मचा दिया है। गाँधी कॉलोनी की मेन रोड पर गोलगप्पे की इस ठेली पर शनिवार रात मोटरसाइकिल पर सवार होकर चार-पांच युवक पहुंचे, जिन्होंने ठेली के मालिक अशोक कश्यप को पाकिस्तानी बताते हुए उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और 4-5 हज़ार की नकदी उसके गल्ले से लूट कर ले गए।
सरे बाजार लूट की इस वारदात से बाजार में हड़कंप मच गया, पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, उसके आधार पर जल्द ही अपराध करने वाले युवकों को चिन्हित कर लिया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
