33/11 केवी जानसठ रोड उपकेंद्र की 33 के वी लाइन में बिजनेस प्लान के अंतर्गत 33 के वी केबल की मरम्मत का कार्य किए जाने के कारण जानसठ रोड बिजली घर के सभी 11kv फीडर बंद रहेंगे जिसमें क्षेत्र द्वारका सिटी, A2z कॉलोनी गुलशन विहार पारस वसुंधरा मीनाक्षीपुरम गुलशन विहार महालक्ष्मी इनक्लेव अलमासपुर आदि, की विद्युत आपूर्ति दिनांक 30/09/2024 को प्रातः 10:00 से 12:15 बजे तक बाधित रहेगी।

Author: Taja Report
Post Views: 126