थानाभवन। स्वामी यशवीर महाराज द्वारा हिंदू मंदिरों के पास मांसाहारी दुकानों को हटवाने की मांग को लेकर प्रस्तावित धरने पर ताज होटल पर हिन्दू महापंचायत के लिए स्वामी यशवीर महाराज धरना स्थल पर पहुंचे। बाद में एसडीएम द्वारा कार्रवाई के आश्वासन पर धरना समाप्त हो गया। यशवीर महाराज ने बताया कि आठ दिन में समस्या का समाधान करने का आश्वासन एसडीएम ने दिया है। तब तक मांसाहारी दुकानों को बंद रखा जाएगा। अगर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो फिर से आंदोलन किया जायेगा।
शामली के थानाभवन कस्बे में योग साधना यशवीर आश्रम बघरा के महंत स्वामी यशवीर महाराज के नेतृत्व में चल रही हिन्दू महापंचायत समाप्त हो गई है स्वामी यशवीर महाराज के आव्हान पर बुलाई गई हिन्दू महापंचायत में हजारों की संख्या मे हिन्दू समाज के लोग जुटे महापंचायत का मुख्य कारण शामली जनपद के थानाभवन में मंदिरो के पास 100 मीटर के दायरे में चल रहे मुसलमानों के मांस के होटल दुकान रेडडे को बंद कराने को लेकर था स्वामी यशवीर महाराज के अल्टिमेटम पर शामली पुलिस प्रशासन ने थानाभवन में 100मीटर की दूरी से मांस के होटल बंद करा दिये थे लेकिन शामली के मुसलमान जनप्रतिनिधि ने थानाभवन में आकर मांस की बंद सभी दुनिया होटल खुलवा दिये थे ये सीधा सीधा हिन्दुओं की धार्मिक आस्था पर सीधा हमला है आज महापंचायत में प्रशासनिक अधिकारीयों ने आकर स्वामी यशवीर महाराज से एसडीएम शामली सीओ थानाभवन एसो थानाभवन ने वार्ता की और ये भरी पंचायत में आश्वासन दिया 8 दिन बाद मंदिर के पास मांस चलाने वालों का लाईसेंस निरस्त होगा और 8 दिन तक मंदिर के 100 मीटर दायरे तक मुसलमानों की मांस की दुकान और होटल नहीं खुलेंगे स्वामी यशवीर महाराज ने हिन्दू महापंचायत में स्पष्ट घोषणा करते हुए कहा यदि थानाभवन में मंदिरो के पास 8 दिन बाद स्थाई रूप से मुसलमानों के मांस के होटल दुकान बंद नहीं किये गये और यदि मुसलमानों ने मांस के होटल दुकान खोल दिये तो थानाभवन में हिन्दुओं की निर्णायक महापंचायत होगी और थानाभवन में जितनी भी मांस की दुकान होटल है सभी का घेराव किया जायेगा स्वामी यशवीर महाराज ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से आग्रह किया की ये मंदिर के पास मुसलमानों की मांस की दुकान और होटल चलाने की समस्या पूरे उत्तर प्रदेश में है नियम तो बना रखे हैं 100 मीटर दायरे में कोई मांस की दुकान होटल नहीं चलेंगे लेकिन ये नियम पूरे उत्तर प्रदेश मे क्रियान्वित नहीं है महानगर कस्बा व शहर में हर जगह मंदिरों के पास मुसलमानों ने मांस के होटल चला रखे है इसलिए मुख्यमंत्री जी पूरे प्रदेश में जहा भी सनातन धर्म के धार्मिक संस्थान है वहा से 100 मीटर के दायरे से मांस के होटल दुकान बंद कराये जाये ब्रहाचारी मृगेन्द्र शालू राणा ने महापंचायत को संबोधित किया और महापंचायत का संचालन भारत भूषण ने किया प्रदीप पुण्डीर दीपक चौधरी अर्जुन गौतम विशाल निर्वाल शन्नि सिरोहा. प्रवीण चौहान अर्जुन सिंह कन्हैया सैनी संजय कश्यप राजेश सैनी आशु सैनी आकाश शर्मा हिमांशु राणा रूपेश त्यागी विनय मित्तल आदि हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल आदि हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओ ने भारी संख्या में हिस्सा लिया एसडीएम सदर हामिद हुसैन सीओ थानाभवन श्रेष्ठा ठाकुर एसो थानाभवन वीरेन्द्र कसाना के आश्वासन के बाद महापंचायत समाप्त हो गई।
