Taja Report

Advertisements
Advertisements

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया आईटीआई का निरीक्षण

मुजफ्फरनगर । राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने  राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मेरठ रोड, मुजफ्फरनगर का औचक स्थलीय निरीक्षण किया। 

कपिल देव अग्रवाल राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मेरठ रोड, मुजफ्फरनगर का औचक स्थलीय निरीक्षण किया गया।  राज्य मंत्री द्वारा निरीक्षण के समय शासन की महत्वकांशी/लाभकारी योजनाओं कीे समीक्षा की गयी:-

01. TTL टाटा टेक्नोलोजी के सहयोग से उन्नयन हेतु प्रदेश के चयनित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मुजफ्फरनगर की कार्यशालाओं का निरीक्षण किया गया, टाटा टेक्नोलोजी लि0 का निर्माण कार्य 95 प्रतिशत पूर्ण पाया गया, अवशेष निर्माण कार्यो हेतु कार्यदायी संस्था के अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित करते हुये तत्काल अवशेष कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये है। टाटा टेक्नोलोजी लि0 द्वारा वर्तमान में तीन व्यवसायों, Artisan Using Advanced Tool (TTL)-SCVT, CAM Programmer (TTL)-SCVT & Mechanic Electric Vehicle (TTL)-SCVT में प्रशिक्षण प्रदान कराया जा रहा है जिसमें प्रशिक्षण की गुणवत्ता संतोषजनक पायी गयी।

02. राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मुजफ्फरनगर को स्पहीज भ्वनेम प्ज्प् के रूप में उच्चीकृत किये जाने हेतु आई0एम0सी0 कमेटी का गठन शासन द्वारा किया गया है तथा लाईट हाउस परियोजना के अन्तर्गत संचालित निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया गया, जिसमंे मुख्य रूप से, सभागार कक्ष, मीटिंग हाॅल, सी0बी0टी0 लैब, एवं कार्यालय सम्मिलित रहे, तथा किया गया निमार्ण कार्य संतोषजनक पाया गया, उक्त परियोजना में सम्मिलित अवशेष कार्यो को यथा-शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये है।

03. राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मुजफ्फरनगर में उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम लि0, सहारनपुर इकाई, सहारनपुर द्वारा कराये जा रहे कैम्पस परिसर में विभिन्न कार्यो का निरीक्षण किया गया, जिसमें 11 थ्योरी कक्ष, 05 नग कक्ष, 02 नग कार्यशालाएं, पुस्तकालय, एक नग मीटिंग हाॅल का निर्माण कार्य, एवं 03 कार्यशाला, 02 कक्ष, ड्रेनेज, रेनवाटर हार्वेस्टिंग व सी0सी0 रोड तथा इण्टरलाकिंग के कार्य सम्मिलित है। अवशेष कार्य तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।

04. श्री मुकेश प्रताप सिंह, नोडल प्रधानाचार्य द्वारा प्रवेश प्रकिया-2024 के बारे में बताया गया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मुजफ्फरनगर में विभिन्न व्यवसायो में प्रशिक्षण प्राप्त कराया जाता है। इस योजना का उद्ेश्य उद्योगो की आवश्यकता के अनुरूप कौशल अर्जित करने, तकनीकी और औद्योगिक अभिव्यक्त उत्पन्न कर स्वरोजगार के लिये सक्षम बनाने एवं औद्योगिक उत्पाद की मात्रा व गुणवत्ता बढाने के लिये प्रशिक्षण देना तथा प्रशिक्षार्थियो को ज्ञान के साथ कौशल अर्थात् कार्यो को को स्वयं द्वारा सम्पादित करने की सक्षमता प्रदान करने का अवसर प्रदान करना है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानो में प्रवेश राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय आई0टी0आई0 प्रवेश प्रकिया अर्हकारी शैक्षित योग्यता की मेरिट के माध्यम से दिया जाता है।

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *