नई दिल्ली। दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में एक परिवार के 5 सदस्यों ने जहर खाकर जान दे दी। पिता हीरालाल कारपेंटर था। चारों बेटियां दिव्यांग थी। घर कई दिन से बंद था। जब बदबू आई तो पुलिस ने गेट तोड़कर लाशें निकालीं। घर से सल्फास गोलियां और जूस के पैकेट मिले हैं।
मृतकों की पहचान हीरालाल शर्मा (46) पुत्र मरई लाल शर्मा, नीतू (26), निक्की (24), नीरू (23) और निधि (20) के रूप में हुई है। पड़ोसियों ने बताया कि मृतक हीरालाल की पत्नी की करीब एक साल पहले कैंसर से मौत हो गई थी। हीरालाल पिछले 28 साल से इंडियन स्पाइनल इंजरी सेंटर, वसंत कुंज में बढ़ई के रूप में कार्यरत था। बताया गया है कि वह जनवरी 2024 से अपनी ड्यूटी पर नहीं जा रहा था। इसके अलावा, उसकी बेटी नीरू और सबसे छोटी बेटी दिव्यांग थी। इससे भी वह परेशान रहता था।

Author: Taja Report
Post Views: 181