मुजफ्फरनगर। मेरठ रोड पर शारदेन स्कूल के पास एक कटहल के पेड़ में मांझे में उलझे ईगल के लिए स्कूल का स्टाफ वरदान बन गया। उसे उतार कर उसका उपचार करा कर छोड़ा गया। बताया जाता है की एक ईगल कटहल के पेड़ पर लटके मांझे में फंस गया। ईगल के पर उलझ गए इसके बाद वह वहां लटकर तड़पता नजर आया। उसे लोगों ने देखा तो उसकी जानकारी दी गई। इसके बाद स्कूल के प्रबंधक विश्व रत्न ने अपने स्टाफ के साथ वहां पहुंचकर किसी तरह उसे ईगल को पेड़ से उतरवाया तथा उसका उपचार करा कर उसे छोड़ दिया गया। इस तरह उसकी जान बच गई। लोगों का कहना था की पतंग के मांझे पक्षियों के लिए परेशानी पैदा कर रहे हैं। ऐसे में मांझे पर प्रतिबंध लगना चाहिए।

Author: Taja Report
Post Views: 200