मुजफ्फरनगर । अंकित गर्ग ( गर्ग पेपर प्रोडक्ट ) चरथावल रोड निकट चमन फर्नीचर पर रात दुकान का शटर फाड़कर अज्ञात चोरो के द्वारा चोरी कर ली गई। अंकित गर्ग द्वारा 112 ओर बुढ़ाना मोड़ इकाई अध्यक्ष प्रवीण उपाध्याय ओर जिलाध्यक्ष शलभ गुप्ता को सूचना दी गई ओर बताया चोरो द्वारा इन्वर्टर ,बैटरी ओर लगभग 20000 रुपय नकद चोरी कर लिए गये है तथा पास मै ही एक दुकान ओर फाड़ने कि कोशिश कि गई है तुरंत व्यापारी वहा पहुचे ओर चौकी इंचार्ज ज्ञानेंद्र नागर जी से चोरी खोलने की ओर चोरी हुए माल ओर नकद धनराशि बरामद कि मांग की गई इंचार्ज साहब ने शीघ्र अति शीघ्र चोरी खोलने का आशवासन दिया तहरीर दे दी गई है।
मुख्य रूप से शलभ गुप्ता,जनार्दन विश्वकर्मा,प्रवीण उपाध्याय,मोनू बलियान,विक्की शर्मा,शिवा सिंघल,सुरेंद्र मित्तल वरिष्ठ व्यापारी नेता,गौरव सिंघल,अमित सूद,वैभव त्यागी,विपिन गुप्ता ,अनिरुद्ध बलियान,संदीप गुप्ता,अंकित गर्ग आदि व्यापारीगण मौजूद रहे।
