मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के प्रदेश उपाध्यक्ष मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल,प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह, कार्यकारी जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी की संतुति पर प्रदेश युवा उपाध्यक्ष तरुण मित्तल व नगर युवा अध्यक्ष मयंक गोयल द्वारा दाल मंडी के युवा व्यापारी कार्तिक तायल,मयंक गोयल,यश सिंह, अंकुर गोयल,साहिल मलिक, रोहन सपरा,अब्दुल समद,अर्पित मित्तल,अमित चोपड़ा,यश वर्मा, शंकर गुप्ता,हर्ष अग्रवाल,को नगर युवा इकाई में पदाधिकारी मनोनीत किया गया,कार्यकारी जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी व प्रदेश युवा उपाध्यक्ष तरुण मित्तल ने कहा कि देश की तरक्की में युवाओं का हम योगदान होता है देश को और आगे ले जाने में युवा अपनी भूमिका का पूर्ण निर्वहन करें इस अवसर पर अध्यक्ष सर्राफा एसो० पवन वर्मा,नगर उपाध्यक्ष शिवकुमार सिंघल,नगर मंत्री कार्तिक गोयल द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारीयो को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए व्यापारीक हित में कार्य करने का आह्वान किया गया
