मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल जिला अस्पताल पहुंचे और रामपुरी में फूड पॉइजनिंग के शिकार परिवार का हाल-चाल जाना।
जिला अस्पताल में मंत्री जी को देखते ही कई लोगों ने अस्पताल कर्मियों पर पैसे मांगने का आरोप लगाया, मंत्री जी ने सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया। उत्तरी रामपुरी निवासी परिवार की फ़ूड पोइजनिंग से बिगड़ी हालत जानने पहुंचे मंत्री कपिल देव ने चिकित्सकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
बीते मंगलवार को शहर के मोहल्ला उत्तरी रामपुरी में कर्मवीर की पत्नी ने दाल चावल बनाये। जिसे खाकर 3 मासूम बच्चों सहित पूरे परिवार की हालत गंभीर हो गयी। जिला चिकित्सालय में उपचार कराया गया जहां एक बच्चे की मृत्यु हो गई। इस घटना की जानकारी प्राप्त होने पर नगर विधायक और प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल पीड़ित परिवार का हाल जानने जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घटनाक्रम की पूरी जानकारी ली और परिजनों को सांत्वना दी।
मंत्री कपिल देव ने मौके पर उपस्थित चिकित्सकों को इस परिवार के सदस्यों का समुचित उपचार किए जाने और विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, उन्होंने जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सम्बन्धित चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
ग्राम बिलासपुर निवासी समय सिंह की सड़क हादसे में मृत्यु के बाद मंत्री कपिल देव ने उनके आवास पर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी।
बुधवार को बिलासपुर बाईपास पर सड़क पार करते समय हुए सड़क हादसे में क्षेत्र के गांव बिलासपुर निवासी भागमल सैनी के बेटे समय सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पीड़ित परिवार का ढांढस बांधने पहुंचे क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव ने बताया कि उन्होंने यहाँ सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बाइपास पर ओवरब्रिज बनाने का प्रस्ताव भी भेज रखा है।
