मुजफ्फरनगर । लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए एसपी ट्रैफिक अतुल चौबे ने हेल्मेट व गुलाब बांट कर एक बेहतरीन शुरूआत की।
आज पुलिस अधीक्षक ट्रेफिक अतुल चौबे ने अपने अधीनस्थ टीएसआई “यातायात” प्रभारी इंद्रजीत सिंह को साथ लेकर एक अच्छी पहल करते हुए महावीर चौक पहुंचकर करीब तीन दर्जन बाइक सवारों को हेलमेट पहनाकर उनको गुलाब का फूल देकर यह अहसास कराया कि हमेशा हेल्मेट पहनकर ही अपना वाहन चलाएं। इस दौरान एस पी ट्रैफिक अतुल चौबे ने लोगों को यातायात के नियमों को बताते हुए सड़क सुरक्षा के उपाय भी बताए तथा चालकों को हेलमेट वितरित करते हुए उन से वचन लिया कि सफर के दौरान उन्हें हमेशा हेल्मेट पहनेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा समय-समय पर यातायात के प्रति जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जानकारी दी जा रही है। जीवन का महत्व बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समझाने के बाद भी लोगों द्वारा हेलमेट का प्रयोग नहीं किया जाएगा तो मजबूर होकर पुलिस को कानूनी कार्रवाई अमल में लानी पड़ेगी। एस पी ट्रैफिक अतुल चौबे ने हेलमेट गिफ्ट करते हुए कहा कि अपने 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को मोटरसाइकिल या अन्य वाहन न दें। ऐसा करने से हादसों का अंदेशा बना रहता है। उन्होंने कहा कि दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का प्रयोग करें ऒर उन्होंने पत्रकारों से कहा कि इस हेल्मेट बाटने का उद्देश्य लोगों को नियमों के प्रति जागरूक करना है। सड़क हादसे तभी कम होंगे, जब हम ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करेंगे। सड़क हादसे को रोककर अपनी और दूसरों की जान बचा सकते हैं। हेल्मेट वितरण के दौरान टीएसआई यातायात प्रभारी इंद्रजीत सिंह वह उनका स्टाफ मौजूद रहा।

Author: Taja Report
Post Views: 94