मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की एक बैठक का आयोजन संगठन के जिला मंत्री रण सिंह चौहान के बालाजी चौक निकट स्थित डीटीडीसी कूरियर प्रतिष्ठान पर हुआ।
आज की महत्वपूर्ण बैठक में जिला अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह के द्वारा मुजफ्फरनगर जिले के महत्वपूर्ण पद जिला महामंत्री पर निखिल मित्तल एवं नगर महामंत्री के पद पर मनीष बंसल को मनोनीत किया गया।
आज की बैठक में नगर अध्यक्ष विकास अग्रवाल ने दोनों नवनियुक्त पदाधिकारी को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी । इस अवसर पर नगर अध्यक्ष विकास अग्रवाल ने नगर के सभी व्यापारियों को अस्वस्थ किया कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल नगर के सभी व्यापारियों की समस्याओं में हर समय कंधे से कंधा मिलाकर व्यापारियों के साथ रहेगा एवं उनकी समस्याओं का समाधान कराएगा l
जिला कोषाध्यक्ष अमित गोयल ने बताया कि अब बहुत जल्द उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कि जिले एवं नगर की कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा जिसमें जनपद एवं नगर के व्यापारियों को संगठन के साथ जोड़ने का अभियान चलाया जाएगा।
आज की बैठक में महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किए गए जिला महामंत्री निखिल मित्तल एवं नगर महामंत्री मनीष बंसल ने संगठन के महत्वपूर्ण पद पर मनोनीत करने के लिए जिला कार्यकारिणी एवं नगर कार्यकारिणी का धन्यवाद दिया एवं अस्वस्थ किया कि उनका जो यह महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी गई है इस जिम्मेवारी का सफलतापूर्वक निर्वहन करेंगे हर समय संगठन हित में कार्य करेंगे एवं व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करने में सहयोग करेंगे।
आज की बैठक में जिला अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह, जिला कोषाध्यक्ष अमित गोयल ,जिला उपाध्यक्ष श्रवण मित्तल, नगर अध्यक्ष विकास अग्रवाल ,रण सिंह चौहान ,रमेश पांचाल, नितिन करनवाल, सतीश कौशिक आदि व्यापारी मौजूद रहे।
