Taja Report

Advertisements
Advertisements

मिलावटी देसी घी पर रोक की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

मुजफ्फरनगर- संयुक्त हिंदू मोर्चा के तत्वाधान में आज अनेक हिंदू व सामाजिक संगठनों के नेताओं ने जिलाधिकारी उमेश मिश्रा से जनपद में बड़े पैमाने पर बिक रहे अशुद्ध देशी घी पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।
हिंदू नेताओ ने ज्ञापन देते हुए बताया की जनपद में बड़े पैमाने पर अशुद्ध देशी घी बिक रहा है और हिंदू समाज के ज्यादातर धार्मिक कार्यों में शुद्ध देशी घी का ही प्रयोग होता है पर बाजार में अधिकतर देशी घी अशुद्ध बेचा जा रहा है जिसका प्रयोग मंदिर के प्रसाद आदि में भी हो रहा है इसलिए ऐसे घी की बिक्री रोकी जानी बहुत ही अनिवार्य है क्योंकि इससे हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत होने के साथ- साथ हिंदुओं का धर्म भी भ्रष्ट हो रहा है। हिंदू नेताओ ने जनपद के सभी मंदिरों के बाहर बिक रहे प्रसाद की गुणवत्ता की जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि बाजारों में कई नामों से बिक रहे अशुद्ध देसी घी की भी जांच कर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा देना चाहिए। वही सभी हिंदू नेताओं ने उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के होटल, रेस्टोरेंट, ढाबो सहित खाने-पीने की सभी संस्थाओं पर नाम लिखने का जो कानून बनाया है उसका हृदय से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया। इस दौरान मुख्य रूप से संयुक्त हिंदू मोर्चा के संस्थापक सदस्य मनोज सैनी, राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के राष्ट्रीय संयोजक संजय अरोरा, हिंदू क्रांति दल के प्रदेश अध्यक्ष बाबूराम पाल, शिवसेना प्रदेश महासचिव डॉक्टर योगेंद्र शर्मा, हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक पंकज भारद्वाज, हिंदू क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा, गोरख सेवा समिति के अध्यक्ष रविंद्र नायक, शिवसेना मंडल अध्यक्ष लोकेश सैनी, साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की अध्यक्ष क्रांतिकारी शालू सैनी, भगवा रक्षा वाहिनी जिला अध्यक्ष कमलदीप, शिवसेना मंडल महासचिव राजेश कश्यप, अखंड हिंदू मोर्चा अध्यक्ष राजू सैनी, अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष गुरु गौहर वाल्मीकि, हिंदू स्वाभिमान से नवीन जिंदल, बजरंग दल से विकास अग्रवाल, शिवसेना मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा अवनीश चौहान, हिंदू रक्षा दल गंगेश चौधरी, राष्ट्रीय वादी ब्राह्मण महासभा से सतीश कौशिक, शिवसेना नेता विनोद वत्स, संजीव वर्मा, भारत राजपूत हिंदू जागरण मंच से राजकुमार आदि उपस्थित रहे।

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *