*भारत भर के फार्मा मैन्युफैक्चरर व ट्रेडर इंडस्ट्री में आ रही मुश्किलों का करेंगे मिलकर सामना*
मुजफ्फरनगर । पंचकूला के मीट्स हेल्थ केयर में आयोजित नेशनल फार्मा फेडरेशन की पहली मीटिंग के दौरान सर्वसम्मति से संजय सिन्हा को चैरयमन चुना गया, गुलशन रावत को प्रेसीडेंट व नीरज गिरी को जनरल सेक्रेटरी नियुक्ति किया गया।
विशाल अग्रवाल व सौरभ जुनेजा को जॉइंट सेक्रेटरी व सुरेंद्र राठी को स्पोक पर्सन चुना गया वहीं मनोज निगम को ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री एमके भाटिया को सीनियर वाइस प्रेसिडेंट चुना गया।
फाउंडर मेंबर्स में विवेक नासा व सजन गर्ग शामिल रहे।
गौरतलाप है कि पंचकूला में फार्मास्यूटिकल मैन्युफैक्चरर ट्रेडर्स स्पेशल इकोनामी जोन की मांग कर रहे हैं ताकि नजदीकी राज्य हिमाचल के बद्दी जैसा फार्मा उद्योग पंचकूला जिला में विकसित हो पाए

Author: Taja Report
Post Views: 145