नोएडा। नोएडा प्राधिकरण के पूर्व सीईओ मोहिंदर सिंह को ईडी दफ्तर तलब किया गया है। हैसिंडा प्रोजेक्ट कंपनी के लोटस 300 योजना के बिल्डर से साठगांठ मामले में पूछताछ। शारदा एक्सपोर्ट और हैसिंडा प्रोजेक्ट के बिल्डर आशीष गुप्ता और आदित्य से साठगांठ कर करोड़ों का फर्जीवाड़ा। पिछले सप्ताह ED ने चंडीगढ़, मेरठ, दिल्ली, गोवा समेत 18 ठिकानों पर मारा था छापा। लोटस 300 प्रोजेक्ट में बड़े पैमाने पर निवेशकों के पैसों की हुई लूट। पूर्व आईएएस मोहिंदर सिंह के इशारे पर प्राधिकरण के अफसर भी साठगांठ में रहे शामिल । 2010 के फर्जीवाड़े में शामिल रहे अन्य अफसरों के नाम भी FIR में होंगे शामिल । हैसिंडा लोटस 300 प्रोजेक्ट में 636 करोड़ के घोटाले में मोहिंदर सिंह की साठगांठ का खुलासा। हैसिंडा प्रोजेक्ट को 69942 वर्ग मीटर जमीन आवंटित हुई थी।

Author: Taja Report
Post Views: 80