मुजफ्फरनगर । श्री राम सेवा दल की एक विशाल बैठक नुमाइश कैंप डेयरी क्वीन अशोक डुमरा के प्रतिष्ठान पर संपन्न हुई उसमें संगठन के सभी बड़े एवं छोटे कार्यकर्ताओं ने भाग लिया श्री राम सेवादल के संगठन मंत्री सुमित खेड़ा ने बताया कि अबकी बार नुमाइश ग्राउंड में श्रीराम सेवा दल द्वारा होने वाला दशहरा ऐतिहासिक होने जा रहा है इस बार के दशहरे में जनता के लिए कुछ सरप्राइज होने वाला है।

Author: Taja Report
Post Views: 113