बागपत । जिले के अग्रवाल मंडी टटीरी में होटल पर थूककर रोटी बनाने का वीडियो वायरल होने के बाद इस पर कार्रवाई की मांग की गई है। इस होटल पर नरेश चिकन कॉर्नर लिखा है। कुछ दिन पहले भी इसी होटल का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद कर्मचारी बदला गया था।
थूक की रोटी का वीडियो वायरल करने वाले लोगों का आरोप है कि अग्रवाल मंडी टटीरी में मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे पर स्थित होटल में तंदूर पर रोटी बनाने वाला कर्मचारी रोटी पर थूकता हुआ नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि थूककर रोटी बनाने की घटना से होटल पर आने वाले कस्बे और आसपास के गांवों के लोगों में गुस्सा है। उन्होंने होटल संचालक और कर्मचारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराने की मांग की। उधर पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

Author: Taja Report
Post Views: 345