कराची। तीन बजे मॉल का उद्घाटन हुआ और साढे तीन बजे तक पब्लिक सारा माल लूकर ले गई। बेचारा मालिक देखता रह गया। भारी भीड़ ने वहां पर ताड़फोड़ शुरू कर दी। इसके बाद जो जिसके हाथ लगा लूटकर ले गया। बचे कुछ रेडीमेड कपड़े। भीड़ में महिलाएं भी शामिल थीं। https://x.com/ZubairKhanPK/status/1829547126797521165/video/2
पाकिस्तानी न्यूज चैनलों के अनुसार, ड्रीम बाजार नामक यह मॉल कपड़ों और घरेलू सामान का शॉपिंग मॉल है। इस घटना के दौरान भीड़ इतनी ज्यादा थी कि लूटपाट के समय पर ट्रैफिक भी रुक गया था। लोगों ने गाड़ियों से निकलकर सामान को उठाया और अपने साथ ले गए। मॉल के स्टाफ ने बाद में मीडिया को बताया कि मॉल को लूटपाट के कारण काफी नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों के मुताबिक घटना के समय वहां पर कोई पुलिस कर्मी मौजूद नहीं था। न्यूज चैनल के मुताबिक भीड़ के बढ़ते देख और उत्पात को देखते हए मॉल संचालकों ने मॉल के गेटों को बंद कर दिया था। लेकिन लाठी और डंडा लिए खड़े लोगों ने कांच के गेट को पत्थर मार कर तोड़ दिया, जिसके बाद न तो मॉल के संचालक कुछ कर पाए और ना ही कोई कर्मचारी। फिर जो हजारों की भीड़ ने किया। वह सामान उठा कर अपने घर ले गई और अधिकारी तमाशा देखते रह गए।