मुजफ्फरनगर । थाना बुढाना पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ में घायल सहित 2 शातिर चोर अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार कर ट्रक से चीनी के कट्टे चोरी की घटना का किया गया सफल अनावरण करते हुए उनके कब्जे से चोरी किए गए चीनी के 20 कट्टे, 01 आयशर कैंटर व अवैध शस्त्र बरामद किए हैं।
थाना बुढाना पुलिस की खतौली रोड से वैल्ली की तरफ, फायर स्टेशन कट के पास बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 02 शातिर चोर अभियुक्तगण (01 घायल) को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किए गए 20 कट्टे चीनी, 01 आयशर कैंटर, 02 तमंचा मय 01 खोखा व 02 जिन्दा कार0 315 बोर बरामद किए गए है। घायल / गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । नौ अगस्त को वादी श्री बीरबल गर्ग पुत्र बारूमल गर्ग निवासी महादेव ट्रोजी गुड मण्डी दुकान न0 27 सोनीपत हरियाणा द्वारा थाना बुढाना पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि वादी के ट्रक से अज्ञात चोरों द्वारा चीनी के 80 कट्टे चोरी की घटना कारित की गयी है । वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना बुढाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा उच्चाधिकारीगण द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए घटना के सफल अनावरण तथा अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तार हेतु टीम गठित की गयी थी ।
आज दिनांक 02.09.20224 को थाना बुढाना पुलिस टीम द्वारा खतौली तिराहा पर चैकिंग की जा रही थी । तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 9.8.2024 को चीनी के कट्टे चोरी करने वाले अभियुक्तगण आज एक आयशर कैंटर में चोरी की चीनी को कहीं बेचने की फीराक में आने वाले हैं । सूचना पर थाना बुढाना पुलिस टीम द्वारा और अधिक सघनता से आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग शुरु कर दी गयी । कुछ समय पश्चात एक आयशर कैंटर आता दिखाई दिया जिसे चैकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया परन्तु कैंटर सवारों द्वारा कैंटर न रोककर और अधिक तेजी से भगा दिया । पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर कैंटर सवारों द्वारा कैंटर को फायर स्टेशन बुढाना के तरफ मोड़ दिया । बदमाशों द्वारा खुद को पुलिस के घिरा समझ कर कैंटर से उतरकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करते हुए जंगल की तरफ भागने लगे । फायर से पुलिस टीम बाल बाल बची। थाना बुढाना पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाशों पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ । पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी जिसमें 01 बदमाश घायल हो गया तथा दूसरा जंगल में भाग गया जिसे पुलिस टीम द्वारा कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया ।
*घायल / गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता*
*1.* फजल पुत्र फारूख उर्फ बाबू निवासी नाहल थाना मंसूरी, गाजियाबाद । (घायल)
*2.* यासीन पुत्र युसुफ निवासी दहरा थाना धौलाना जनपद हापुड़ ।
*बरामदगी का विवरण*
▶️ 02 तमंचे मय 01 खोखा व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर ।
▶️ 20 कट्टे चीनी चोरी किए गए (थाना बुढाना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 से सम्बन्धित)
▶️ 01 आयशर केन्टर न0 HR 45 D 8641 (घटना में प्रयुक्त) ।