मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाईन व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा चैन स्नैचिंग की घटना का सफल अनावरण करते हुए दो चैन स्नैचर अभियुक्तगण को सर्कुलर रोड से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से एक लूटी गयी चैन(पीली धातु), अवैध शस्त्र, 20,000/- रूपये नगद व चैन स्नैचिंग की घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद की गयी।
21 अगस्त को वादिया श्रीमति अमिता अग्रवाल पत्नि अजय अग्रवाल निवासी साउथ सिविल लाईन मुजफ्फरनगर द्वारा थाना सिविल लाईन पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि एक बाईक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों के द्वारा झपट्टा मार कर उनकी चैन छीनकर ले जाने की घटना कारित की गयी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 236/24 धारा 304 बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा घटना के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में थाना सिविल लाईन, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 01.09.2024 को चैन स्नैचिंग की उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 शातिर चैन स्नैचर अभियुक्तगण को सर्कुलर रोड से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 01 लूटी गयी चैन (पीली धातु) अवैध शस्त्र, 20,000/- रूपये नगद व चैन स्नैचिंग की घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साईकिल बरामद की गयी । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*
*1.* विशाल पुत्र मुकेश नि0 16/492 ,गली नं 01 ज्ञान विहार कालोनी
शिवमंदिर के पास मेरठ रोड थाना मंडी जनपद सहारनपुर ।
*2.* शुभम मिश्रा पुत्र मुकेश निवासी गली नंबर 1 हनुमान नगर मेरठ रोड थाना
कोतवाली देहात जिला सहारनपुर ।
*बरामदगी-*
➡️ 01 पीली धातु की चैन (मु0अ0सं0- 236/24 धारा 304 बीएनएस से सम्बन्धित।)
➡️ 01 मोटर साईकिल सप्लेंडर प्लस (चैन स्नैचिंग की घटना में प्रयुक्त)
➡️ 01 तमंचा 315 बोर मय 02 जिंदा कारतूस
➡️ 01 चाकू
➡️20,000/- रुपये नगद( रूडकी में की गयी चैन स्नैचिंग की घटना से संबंधित)