कोलकाता। आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 31 साल की ट्रेनी डॉक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट देख पुलिस अफसर भी भौंचक हैं। उसके साथ गैंगरेप के बाद उसकी हत्या की गई थी। अभी तक कोलकाता पुलिस की जांच में एक आरोपी संजय रॉय को पकड़ा गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित डॉक्टर के निजी अंग से 151 एमए सीमन मिला है। इस रिपोर्ट को देखने वाले डॉक्टर डॉ. सुबर्ण गोस्वामी का कहना है कि इतना सारा सीमन संकेत देता है कि डॉक्टर के साथ कई लोगों ने रेप किया क्योंकि किसी एक शख्स से इतना सारा सीमन नहीं मिल सकता। डॉक्टर के पैर 90 डिग्री तक खुले थे। इस रिपोर्ट के बाद पुलिस और मेडिकल कॉलेज प्रबंधन पर सवाल उठने लगे हैं कि आखिर इस केस के अन्य आरोपियों को क्यों छिपाया जा रहा है?
पिछले शुक्रवार को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमीनार हॉल में ट्रेनी डॉक्टर की लाश मिली थी। शुरूआत में इसे आत्महत्या का मामला बताया गया, फिर शव की हालत देखकर रेप होने की बात कही गई थी। डॉक्टर की पड़ोस में रहने वाली एक रिश्तेदार ने बताया कि जब पिता अस्पताल पहुंचे, तो उन्हें अपनी बेटी का चेहरा देखने के लिए तीन घंटे तक इंतजार करना पड़ा। डॉक्टर की बॉडी पर एक भी कपड़ा नहीं था। उसके पैर 90 डिग्री पर एक दूसरे से अलग थे। ऐसा तब तक नहीं हो सकता जब तक कि पेल्विक गर्डल टूट न जाए, जिसका मतलब है कि वह फट गई थी। उसका चश्मा टूटा हुआ था और आंखों में चश्मे के टुकड़े थे। उसके मुंह से खून निकलने के निशान थे। पिता को बेटी की एक फोटो लेने की अनुमति दी गई, जिसे बाहर आकर उन्होंने रिश्तेदारों को दिखाया। जख्मी शरीर, चिरे हुए पैर इसका इशारा कर रहे हैं कि हत्या करने वाला अकेला संजय रॉ नहीं था। इससे साफ है कि कई लोगों ने मिलकर ट्रेनी डॉक्टर की जान ली है। कोलकाता पुलिस ने इस केस में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अब सीबीआई के सामने इस केस के अन्य आरोपियों को सामने लाने चुनौती है।