इस्लामाबाद। पाकिस्तान में बंदूकधारियों ने बसों पर हमला कर 23 से ज्यादा हिन्दू ( पंजाबी ) यात्रियों को गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी। हमले के ख़िलाफ़ सुरक्षा बलों की कार्रवाई में कम से कम 12 चरमपंथियों के मारे जाने का दावा किया जा रहा है।
पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में हथियारबंद लोगों ने सोमवार को बसों को निशाना बनाया और 23 से ज्यादा यात्रियों को गोलियों से भून डाला।मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि हथियारों से लैस लोगों ने यात्रियों को बसों से उतारकर उनकी पहचान पूछी। फिर 23 से ज्यादा हिन्दू लोगों की गोली मारकर हत्या कर।अधिकारियों ने बताया है कि हथियारबंद लोगों ने पहचान के दस्तावेज़ों की जांच की। उन्होंने कथित तौर पर गोली मारने से पहले पंजाब के लोगों की पहचान की और उनके वाहनों में भी आग लगा दी। चरमपंथी समूह बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने कहा है कि ‘मूसाखेल’ ज़िले में हुए हमलों के पीछे उसका हाथ है। मूसाखेल ज़िला बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा से क़रीब साढ़े चार सौ किलोमीटर उत्तर-पूर्व में हैं।