ढाका। बंगलादेश में तख्ता पलट के साथ शेख हसीना ने पद से इस्तीफा दे दिया। वहां अंतरिम सरकार बनाने की तैयारी की जा रही है। हसीना अपनी बहन के साथ हेलीकॉप्टर से अगरतला ( भारत ) पहुँची और वहां से हिंडन एयर बेस दिल्ली पहुंच गई।
बंग्लादेश सेना के हवाले हो गया है। हजारो प्रदर्शनकारियो ने ढाका में पीएम आवास में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। शेख हसीना ने प्रदर्शनकारियों को आंतकवादी करार दिया। इस बीच बांग्लादेश के आर्मी चीफ वेकर उज – जमान ने प्रेस को ब्रीफ करते हुए कहा की देश में अंतरिम सरकार बनाई जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की और कहा की शांति व्यवस्था बनाये रखने में हमारा सहयोग करें। हिंसा से कोई समाधान नहीं निकलेगा। हम राष्ट्रपति से मिलकर अपनी बात रखेंगे। प्रदर्शनकारियो से बात करके उनकी मांगो पर विचार करेंगे। इस समय देश के हालात बेहद तनावपूर्ण है। आर्मी चीफ ने देशवासियों से कहा की वे सेना पर भरोसा रखें भारत – बंगलादेश बॉर्डर पर 24 घंटे के लिए चौकसी बढ़ा दी गयी है।