मुजफ्फरनगर । साइबर हेल्प डेस्क थाना मंसूरपुर द्वारा आवेदक से ऑनलाइन फ्रॉड कर निकाले गए 40000/- रुपये वापस कराए गए हैं ।
जनपद मुजफ्फरनगर में साइबर अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत साइबर हेल्प डेस्क थाना मंसूरपुर द्वारा आवेदक के साथ ऑनलाइन फ्रॉड कर निकाले गये 40000/- रुपये उनके खातें में वापस कराये गये।
आवेदक तासीन निवासी पुरबलियान थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर द्वारा ऑनलाइन शिकायत के माध्यम से अवगत कराया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके साथ साइबर फ्रॉड कर आवेदक के बैंक खाते से 40000/- रुपये निकाल लिए हैं। साइबर हेल्प डेस्क थाना मंसूरपुर द्वारा उक्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही की गयी तथा सम्बन्धित बैंक को फ्रॉड से अवगत कराया गया। आज दिनांक 05.08.2024 को आवेदक से धोखाधड़ी कर निकाली गयी सम्पूर्ण धनराशी 40000/- रुपये को थाना मंसूरपुर साइबर हेल्प डेस्क टीम द्वारा आवेदक के बैंक खाते में वापस कराया गया।
