मुजफ्फरनगर। हरिद्वार से चलकर हरियाणा निवासी भोले गंगाजल लेकर शिव चौक पहुंचे जहां उन्होंने भगवान शंकर की परिक्रमा कर आशीर्वाद लिया और अपने गंतव्य की ओर चल पड़े आपको बता दे कावड़ की शुरुआत हो चुकी हे और मुजफ्फरनगर में सबसे पहले कलयुग के श्रवण अपनी मां को कावड़ में बैठा कर जहां एक और गंगा जी का जल और दूसरी ओर अपनी मां को बैठाकर कांवड़ हरिद्वार से लेकर आ रहे हैं तो वहीं उन्होंने बताया कि मैंने अपनी मां को धार्मिक यात्रा कराने के लिए निकला हूं और मैं हरिद्वार से गंगाजल भरकर अपनी मां को तीर्थ यात्रा कर रहा हूं और आगामी 2 तारीख को भगवान शंकर को गंगाजल का जलाभिषेक करूंगा और साथ ही मां को भी दर्शन कराऊंगा वहीं कलयुग के श्रवण की मां ने बताया कि मेरी मेरे पुत्र मुझे पहली बार कावड़ लेकर आ रहे हैं मैं बहुत खुश हूं और यही आशीर्वाद देता हूं कि यह फले फूले और तरक्की करें और साथ घर परिवार में सुख शांति रहे मैं बहुत खुश हूं कि मेरे बच्चे आज मुझे धार्मिक यात्रा कर रहे हैं।
