शामली । एक दर्जी और उसके भाई ने एक व्यक्ति की सीने में कैंची घोंपकर हत्या कर डाली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
पुलिस के अनुसार अभी तक की जांच-पड़ताल में सामने आया है कि दर्जी और युवक के बीच जल्दी कपड़े सिलने को लेकर विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्साए दर्जी और उसके भाई ने व्यक्ति के सीने में कैंची घोंपकर उसकी हत्या की है। मृतक शाहिद(42) उर्फ कालू पंजाब में फेरी लगाकर कपड़े बेचने का काम करता था।
बताया गया कि दोपहर 12:00 बजे शाहिद अपने कपड़े लेने गया तो कपड़े तैयार नहीं होने पर दर्जी के साथ कहा सुनी हो गई। जिस पर दर्जी और उसे भाई ने शाहिद के सीने में कैंची घोप दी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। कैची दिल तक पहुंचाने के कारण शाहिद की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं व्यक्ति की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
