मुजफ्फरनगर । कल्लरपुर रजबहे में पानी आने से चरथावल क्षेत्र के बिरालसी के निकट हाल ही में बनी सड़क गई। यह पानीपत-खटीमा और सहारनपुर मार्ग का मुख्य लिंक मार्ग है। बड़ी संख्या में लोग सहारनपुर जाने के लिए इस मार्ग का प्रयोग करते हैं। यही नहीं शामली देहात में भी लोग इसी मार्ग से जाते हैं। तीन जिलों को जोड़ने वाले पटरी मार्ग के बह जाने से आवागमन प्रभावित हुआ है। लोगों ने पटरी मार्ग के धंसने के वीडियो बनाए। चौंकाने वाली बात यह है कि मार्ग का नवीनीकरण पिछले महीने ही हुआ था। भाकियू नेता और जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विकास शर्मा के साथ काफी संख्या में लोगों के साथ मौके पर पहुंचे थे। तीन जिलों का मार्ग अवरूद्ध होने पर लोगों ने हंगामा किया। उसके बाद मौके पर एसडीएम निकिता शर्मा, अधिशाषी अभियंता निर्माण खंड मोहम्मद आरिफ, सिंचाई विभाग जेई प्रवीण, जिलेदार संदीप आदि मौके पर पहुंचे और कटान में मिट्टी भराव चालू कराया।
