मुजफ्फरनगर । विद्युत नगरीय वितरण खंड 1 के अंतर्गत 33/11 kv उपकेंद्र मण्डी समिति पर स्थापित 10 MVA का पावर ट्रांफॉर्मर ख़राब हो जाने के कारण ,नई मण्डी/चौड़ी गली/पटेल नगर/ग़ांधी नगर/भरतिया कॉलोनी/स्टेट बैंक कॉलोनी/लक्छ्मण विहार आदि कॉलोनियों की विद्युत आपूर्ति कल शाम तक बाधित रहेंगी।टांसफार्मर के बदले जाने तक इन सभी कॉलोनियों में विद्युत आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था की गई हैं ।सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से सहयोग हेतु अनुरोध है ।
अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग टाउन हॉल मुज़फ्फरनगर ने यह जानकारी दी ।

Author: Taja Report
Post Views: 95