मुजफ्फरनगर । नगर के चौमुखी विकास, चौराहो के सौंदर्यकरण, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, पानी की निर्बाध सप्लाई व यातायात व्यवस्था आदि विषयों पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जिलाधिकारी नगर पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की बैठक की।
नगर विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव ने आज अपनी विधानसभा मुज़फ्फरनगर (सदर) के मेरठ रोड स्थित पी डब्लू डी गेस्ट हाउस मे प्रशासनिक अधिकारियो के साथ बैठक कर प्रदेश की यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशो के क्रम मे आगामी पवित्र “कावड़ यात्रा” मे शिवभक्तों को किसी भी तरह की असुविधा न होने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं – सुदृढ़ सडक, पानी, शौचालय, विधुत,कांवड़ यात्रा के रूट पर सुरक्षा के विशेष प्रबंधन आदि करने के लिए निर्देशित किया।
इस अवसर पर नगर पालिका चेयरपर्सन श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप जी, भाजपा वरिष्ठ नेता श्री गौरव स्वरूप जी व प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे।
