मुजफ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट, एवं संबंधित अधिकारीगण आगामी गणतन्त्र दिवस 26 जनवरी 2025 को पदम विभूषण, पदम भूषण तथा पदम श्री की उपाधियां भारत सरकार द्वारा दी जानी है। भारत सरकार द्वारा उक्त उपाधियों के लिये ऑनलाइन व्यवस्था की गई है, जिसके फलस्वरूप सम्बन्धित महानुभाव/महानुभावों के बारे में संस्तुतियां राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन भारत सरकार को भेजी जानी है। संलग्न प्रपत्र के संलग्नक में अंकित विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट एवं उत्कृष्ट उपलब्धि, योगदान एवं सेवा के लिये प्रश्नगत संस्तुतिया अपेक्षित है। उक्त उपाधियों के लिये किन्ही महानुभाव/महानुभावों का नाम प्रस्तावित करना चाहे तो उनके व्यक्तित्व व कृतित्व के सम्बन्ध में ‘‘साइटेशन’’ (दो प्रतियों में) संलग्न प्रपत्र में वांछित सूचना इस कार्यालय को उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं किंतु वांछित सूचना अभी तक इस कार्यालय को अप्राप्त है l
अतः उपरोक्त अनुसार आपको पुन निर्देशित किया जाता है कि परीक्षणोपरान्त अपने-अपने क्षेत्रों से सम्बन्धित वांछित सूचना/प्रस्ताव संस्तुति सहित निर्धारित प्रारूप पर दिनांक 08जुलाई 2024 तक प्रत्येक दशा में इस कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। ताकि शासन को सूचना समय अंतर्गत प्रेषित की जा सके।
