मुजफ्फरनगर। आज ताराचंद डिग्री कालेज और परिक्रमा मार्ग स्तिथ श्री राम कॉलेज ऑफ फार्मेसी में उत्तर प्रदेश सरकार की युवा सशक्तिकरण योजना के तहत बी-फार्मा के छात्रों को डिजिटल टैबलेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन डा० एस० सी० कुलश्रेष्ठ उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वल एवं सरस्वती वंदना के साथ की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल का सम्मान श्रीराम ग्रुप का कॉलेज के चेयरमैन डा० एस० सी० कुलश्रेष्ठ के द्वारा किया गया। कपिल देव अग्रवाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना जिसे टैबलेट योजना के नाम से भी जाना जाता है। इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा वर्ष 2021 में की गई। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत प्रत्येक जिले में छात्रों को स्मार्ट फोन तथा टेबलेट वितरित किये जा रहे हैं। इस योजना के तहत वितरित किये गये टेबलेट व स्मार्ट फोन सुविख्यात कम्पनी सैमसंग द्वारा निर्मित हैं, जो कि उच्च गुणवत्ता के तेज स्पीड के लिये जानी जाती है।आज मंत्री कपिलदेव अग्रवाल द्वारा 120 टेबलेट्स स्टूडेंट्स को बांटे गए।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ मनोज कुमार गुप्ता, सोनू, साबिया परवीन, टिंकू कुमार, लोकेश कुमार, ज्योति जैन, अक्षिता, अवि दुबे, आरती गर्ग, मुस्सयब खान इत्यादि अध्यापको का योगदान रहा ।
