मुजफ्फरनगर। स्थानीय ताराचंद वेदिक पुत्री डिग्री कॉलेज नई मंडी परिसर में गुडविल सोसायटी की ओर से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें छायादार फलदार अनेक प्रकार के औषधिये पेड़ पौधे लगाए गए आयोजक के रूप में श्री सुरेंद्र अग्रवाल अध्यक्ष गुडविल सोसायटी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा कार्यक्रम का संचालन सोसायटी के सचिव होतीलाल शर्मा ने किया। राजेंद्र साहनी (कोषाध्यक्ष) मनोज जैन (संयोजक) लोकेश चंद्रा (संयोजक) अंकुर गर्ग एवं श्रीमती संगीता प्रधानाचार्य जी का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में समिति के सचिव होतीलाल शर्मा ने मिट्टी पानी और वयार यह है जीवन के आधार तथा हरे-भरे हम पेड़ लगाए धरती का श्रंगार कराए जैसे पर्यावरणीय शब्दों का उद्घोष किया और अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए राज्य मंत्री सहित सभी गुडविल सोसायटी के पदाधिकारी और सदस्यों तथा विद्यालय परिवार के शिक्षक शिक्षिकाओं तथा छात्रों के प्रति धन्यवाद प्रस्तुत किया।कार्यक्रम के उपरांत मुख्य अतिथि श्री कपिल देव अग्रवाल राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार का फूल माला पटका और बुका देकर सम्मानित किया गया। बतौर विशिष्ट अतिथि संजय मित्तल अध्यक्ष नई मंडी समिति हरिशंकर मुद्रा संरक्षक हरिशंकर तायल मंत्री सुरेंद्र बंसल कोषाध्यक्ष को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया और कहां कि प्रकृति के संरक्षण /हेतु मनुष्य को जीवन में पेड़ पौधे अवश्य लगाने चाहिए इससे हमारी प्रकृति की सुंदरता उच्च संरक्षण के माध्यम से जीव जंतु मनुष्य आदि को छाया,फल प्राप्त होती है। इसलिए मनुष्य के जीवन में पेड़ पौधे का विशेष महत्व है। कार्यक्रम में सर्वश्री अजय जैन एडवोकेट बोहरन लाल बृजमोहन कुलदीप भारद्वाज कृष्ण कुमार बंसल एल .के मित्तल मुकेश लाल एडवोकेट मुकुल दुआ मुनेश सिंगल पंकज मोहन गर्ग पंकज जैन प्रमोद मित्तल राजीव अग्रवाल रामकुमार तायल एसपी अग्रवाल सतीश मित्तल विशाल कलरा प्रमोद मित्तल विनोद सिंघल रोहतास कर्नवाल आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे।
